महाविद्यालय में हुई हिन्दी विभाग की पोस्टर प्रदर्शनी,
पोस्टर प्रतियोगिता में शामिल हुए विद्यार्थी
सातवां पहर/लवन- शासकीय महाविद्यालय लवन में हिंदी विभाग द्वारा हिन्दी साहित्य पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ श्रीमती अनुसूया अग्रवाल प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुंद थीं। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रभारी प्राचार्य वाय. आर. महिलाने तथा संयोजक हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ श्रीमती मृदुला शुक्ला रहीं।
श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि साहित्य मन का फागुन है। यह हमारे जीवन में रंग भरता है तथा जीवन को पूर्णता में जीने का ढंग सिखाता है। प्रायः देखा गया है कि कला संकाय के विद्यार्थी अन्य छात्र छात्राओं की अपेक्षा स्वयं को कम आंकते हैं। विद्यार्थी ऐसे विचारों को त्याग कर हिन्दी साहित्य के विभिन्न कालों की श्रेष्ठतर रचनाओं का अध्ययन करें। हिंदी अति उदार, समझ में आने वाली सहिष्णु भाषा होने के साथ भारत की राष्ट्रीय चेतना की संवाहिका भी है। उन्होंने आगे कहा कि पण्डित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की हिन्दी अध्ययन मण्डल की अध्यक्ष के रूप में वे हिंदी साहित्य से सम्बन्धित कार्यक्रमों में अनेक शैक्षणिक संस्थाओं में उपस्थित होती रहीं हैं लेकिन यह महाविद्यालय ऊर्जा से भरपूर है। हिंदी विभाग की अतिथि व्याख्याता डॉ स्मिता जायसवाल एवं डॉ. मृदुला शुक्ला द्वारा दिव्यांग छात्र मुकेश कुमार निराला को आर्थिक सहयोग के रूप में कलर प्रिंटर प्रदान किया गया।
इस आयोजन में राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष एल. एन. ध्रुव, विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष अजय मिश्रा, सहायक प्राध्यापक आर.के. खांडेकर अतिथि व्याख्याता बलराम साहू, कुंजल राम मरार, इंदु साहू, जागृति वर्मा, राकेश डहरिया, श्रीमती गुलशन वर्मा, नंदनी साहू, डेनुलता सिन्हा,चमन आडिले, साधराम निषाद उपस्थित रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में सुकृत कुमार, आशा खंडेल, ईश्वरी साहू, नरेंद्र कुमार, सुषमा रात्रे को पुरस्कृत किया गया।