सातवां पहर-लवन/लक्ष्मीकांत साहू
लवन चैकी को थाना में उन्नयन कराने पर नगर एवं क्षेत्रवासियों ने विधायक शकुंतला साहू के प्रति आभार व्यक्त किया विदित हो कि लवन नगर क्षेत्र अंतर्गत लगभग 72 गांव आते हैं इतने बड़े क्षेत्र में सिर्फ एक चैकी ही था जिसको थाना बनाने नगर एवं क्षेत्रवासियों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी, विगत कुछ माह पूर्व भी क्षेत्रवासियों द्वारा इस संबंध में विधायक शकुंतला साहू से चर्चा कर मांग रखी थी, वहीं विधायक शकुंतला साहू ने क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते इस विषय पर विधानसभा में बात रखी उनके इस प्रयास से लवन चैकी का थाने में उन्नयन किया गया जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष देवी लाल बार्वे, जिला महामंत्री अनुराग पांडेय, सुनील साहू, सेवादल प्रदेश सचिव अजय ताम्रकार, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव विमल साहू, मृत्युंजय पांडेय,सतीश पांडेय, मनोज पांडेय,अभिषेक पांडेय, मृत्युंजय वर्मा,प्रताप डहरिया,दानिराम साहू,कोलिहा उपसरपंच रूपचंद मनहरे,राधेश्याम कुल्लू रात्रे,विनोद अनंत,बनवारी बार्वे,पुनेन्द्र जायसवाल, सुदर्शन बार्वे,केशव रात्रे,नंदकुमार साहू, दयाशंकर कुर्रे, गोपी साहू,कोरदा सरपंच खेतर सिंह ध्रुव,लाटा सरपंच प्रतिनिधि भुनेश्वर साहू,अहिल्दा सरपंच झब्बू लाल साहू, डोंगरा सरपंच धन कुमार अवधेलिया,प्रवीण टंडन, टिक्कू देवांगन, मुरारी साहू, डाकेस साहू,डॉ टेकराम साहू, श्यामू विश्वकर्मा,अजय बार्वे ,अंकित साहू,लाला राम वर्मा,सहित क्षेत्रवासियों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here