सातवां पहर/ मुंगेली – नगर की पुरानी परंपरा को संभाले रखने और चार दशक से होली के अवसर पर प्रकाशित हो रही स्वस्थ हास्य मनोरंजक पत्रिका दुलत्ती का विमोचन बिलासपुर सांसद अरुण साव, मुंगेली प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी, नपा अध्यक्ष संतूलाल सेानकर तथा प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त सचिव हेमेंद्र गोस्वामी ने प्रेस क्लब भवन में किया। इस अवसर पर सभी को होली की बधाई देते हुए सांसद अरूण साव ने दुलत्ती के विषय में कहा कि हमेशा से लोगो को इस होली पत्रिका का इंतजार रहता है साथ ही आपसी समन्वय बनाकर होली खेलने की बात कही। प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि मनोरंजक पुस्तक दुलत्ती का प्रकाशन हर वर्ष बहुत ही शानदार होता है। प्रदेश सयुंक्त सचिव और पार्षद हेमेंद्र गोस्वामी ने कहा कि शानदार प्रिंटिंग और हास्य से परिपूर्ण पत्रिका है। नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष पाठक, चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष प्रेम आर्य ने भी संबोधित कर प्रकाशन पर बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन सुनील पाठक, रामकुमार जायसवाल और आभार प्रदर्शन दुलत्ती पत्रिका के संपादक मनोज अग्रवाल ने किया।
होली पत्रिका दुलत्ती के विमोचन प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गिरीश शुक्ला, राणा प्रताप सिंह, संजय जायसवाल, अरविंद वैष्णव, स्वत्रंत मिश्रा, दीनानाथ केशरवानी, प्रदीप पांडे, योगेश शर्मा, प्रशांत शर्मा, जयकुमार ताम्रकार, सुशील शुक्ला, प्रमोद पाठक, मनीष चैबे, विज्जु आर्य, रामपाल सिंह, विनोद यादव, एजाज खोखर, देवेंद्र वैष्णव, आरिफ खोखर, संजय यादव, शीतल दुबे, परवेज अख्तर, अरुण जांगड़े, विनय चोपड़ा, राहुल कुर्रे, राजा माणिक, जित्तू श्रीवास्तव, मोहित बंजारा, जयपाल साहू, जित्तू दावड़ा, देवेंद्र शर्मा , साहित्यकार समूह से स्वतंत्र तिवारी, राकेश गुप्ता, जगदीश देवांगन, अशोक गुप्ता, आदि उपस्तिथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here