सातवां पहर/लवन-लक्ष्मीकांत साहू
समीपस्थ ग्राम कोरदा में पर्यावरण संरक्षण एवं नशामुक्ति के लिए सन 1990 से चूड़ामणि वर्मा तथा युवाओं को संगठित करते हुए अनोखी पहल करते हुए जागरूकता रैली निकाल कर प्रतिवर्ष होली पर्व पर वृक्षारोपण करते हैं। वृक्ष लगाने के साथ -साथ वृक्ष लगाकर लोगों को पर्यावरण रक्षा करने का संदेश देते हैं । इनके पुर्व में लगाये हुए पौधे अब बड़े वृक्ष का रूप ले चुके है, इनके द्वारा अब तक 150 वृक्ष लगाया जा चुका है।वृक्षारोपण में पारश वर्मा,गीतांजलि वर्मा,राहुल वर्मा,चतुरमुर्ति वर्मा,रोहित वर्मा,मूलचंद वर्मा,प्रताप वर्मा,भूधर वर्मा,कमल श्री,खुलेशचंद्र वर्मा,गब्बर ध्रुव एवं गांव के युवाओं अपना योगदान दिया ।