सातवां पहर/लोरमी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन में 21 दिनो का लाॅकडाउन पूरे भारत में घोषित किया गया है जिसके बाद से क्या शहर, क्या जिला और क्या प्रदेश सभी तरफ संपूर्ण लाकडाउन हो गया है इसी तर्ज में जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का दायित्व लोरमी ब्लाक के कलमीडीह पंचायत के सरपंच मोहित जाटवर द्वारा निभाया जा रहा है। ग्राम पंचायत में पाॅच व्यक्तियों की टीम बनाई गई है जिनके द्वारा लोगों को लाकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है इनमें कमल ओगरे, विनोद, धिराजी यादव, टीकाराम, अर्जुन बंजारा शामिल हैं।
सरपंच मोहित जाटवर का कहना है कि देश की अत्यंत भयावह की स्थिति से बचना है तो लाॅकडाउन का पालन सख्ती से किया जाना आवश्यक है यही वजह है कि ग्राम पंचायत कलमीडीह आश्रित ग्रामों सहित बेरियर लगा कर पूरी तरह से आवागमन को बंद करा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here