सातवां पहर/मुंगेली
मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने वर्तमान राष्ट्रीय आपदा कोरोना से बचाव व आम जनता के सहयोग के लिए अपने 1 माह का वेतन एक लाख दस हजार रुपये जिला राहत कोष मुंगेली को दिया। साथ ही जीविकोपार्जन के लिए मुंगेली जिला एवं प्रदेश के अन्य जिलों से मजदूरी करने गए और वहां लॉकडाउन के कारण भोजन एवं अन्य सहयोग उपलब्ध कराने के लिए केंद्र के छतीसगढ़ प्रदेश के प्रभारी अर्जुन मुंडा एवं प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री से पत्राचार व संपर्क कर फंसे हुए लोगों की जानकारी दी है ताकि मुंगेली व छत्तीसगढ़ के मजदूर भाईयों को राहत पहुंच सके। विधायक द्वारा दी गई जानकारी में बताया है कि लखनऊ में 180 मजदूर हैं जो 12 बसी रोड कान्हा अपार्टमेन्ट गंज वमल 8 मंजिल थाना फैजाबाद रोड उत्तर प्रदेश में वर्तमान में है। ऐसे ही हैदराबाद में लगभग 80 व्यक्ति, जो नानकराम मुंडा रोड गच्छी वेली हैदराबाद, भोपाल में 60 व्यक्ति, वागरानियां पुलिस चैकी कृष्णा मंदिर भोपाल, गुजरात में 600 व्यक्ति, इलाहाबाद में 45 व्यक्ति, सिविल लाइन हनुमान मंदिर बस स्टैंड के पास, आंध्र प्रदेश में 75 व्यक्ति गौडला कृष्णा थाना व जिला विजयवाड़ा, एवं महाराष्ट्र में 45 ऐसे व्यक्तियों की जानकारी दी है जो लाॅकडाउन के बाद वहीं फंस चुके हैं।
इसके अलावा विधायक मोहले ने आग्रह किया है कि मुंगेली नगर व जिले के जो सज्जन इस आपदा में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग कर रहे है उनको हृदय से आभार व अभिनंदन व्यक्त किया है।