सातवां पहर/मुंगेली
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिऐ पूरे देश ओर प्रदेश मे लॉकडाउन किया गया हें। गंभीर संक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है, हर तरफ लोगों को परेशानी हो रही है किसी के पैसा नही तो किसी के पास पेट भरने के लिए दो वक्त की रोटी के लाले पड़े है। पूरे देश मे ऐसे कई परिवार है जो रोजी मजदूरी करने वाले है, देश मे हुए लॉकडाउन से प्रभावित है। उनकी समस्याओ को देखते हुए जनसेवक के रूप में सामने आए अमितेश विज्जु आर्य और विनोद यादव सहित सभी मित्रगण के द्वारा लोगों को राहत देने राशन सहित जरूरत की अन्य सामग्री वितरण कर रहे है।
सभी युवागण शहर के विभिन्न जरूरत मंदो के घर जाकर सब्जियां व अन्य जरूरत की सामग्री पहुँचा रहे है। इन जनसेवकों के द्वारा आज शहर में लगभग 200 से अधिक घरों में अपनी टीम के साथ सब्जियों का वितरण किये। जिससे जरूरत मंद लोगो को काफी सहयोग मिल रहा है। युवाओं के इस टीम के अमितेश आर्य और विनोद यादव ने जानकारी देते हुए बताया की जरूरतमंदों के सहयोग के लिए हम हमेशा तत्पर है । इन लोगो ने ना केवल राहत सामग्री वितरण कर रहे है बल्कि आम लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क उपयोग करने एवं संक्रमण से बचने हाथ धोने की अपील भी कर रहे हें ।