सातवां पहर/मुंगेली
लाॅकडाउन के बाद गरीबों को भूखा न रहना पड़े इसी मंशा से भूपेश सरकार ने दो माह का राशन निःशुल्क देने की घोषणा की थी इसके बाद ही राशन दुकानो में राशन वितरण का काम शुरू हुआ। इसी क्रम में ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह एवं शहर अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने राशन दुकानों का निरीक्षण कर दुकान संचालकों को इस बात को ध्यान में रखने की हिदायत दी कि कोई भी हितग्राही राशन लेने से वंचित न हो और न ही राशन की कालाबाजारी हो, साथ ही खाद्यान्न के उपलब्ध स्टाॅक की जानकारी ली एवं सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करने को कहा। इसके अलावा दोनो पदाधिकारियों ने सब्जी व्यवस्था एवं दुध वितरण की जानकारी भी ली।