सातवां पहर/मुंगेली – रूपेन्द्र भारती

कोरोना महामारी अब देश के कोने कोने तक पहुंच रही है ऐसे में लोगों का डर वाजिब है। कोरोना संक्रमण से सतर्कता एवं सावधानी से बचा जा सकता है। यही कारण है कि संपूर्ण देश लाॅकडाउन है, लाॅकडाउन के रहते भी मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत चालान में सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक आहवान पर जनता कर्फ्यू लगाया गया, जो पूर्ण रूप से सफल रहा।
सरपंच संतोष सप्रे ने बताया चूंकि मुंगेली के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना संदिग्ध पाए जा रहे हैं ऐसे में सभी का घरों में रहकर सोशल डिस्टेंस का पालन करना ही एकमात्र विकल्प है, इसके लिए ग्राम कोटवार से मुनादी कराई गई एवं ग्राम में किराने की दुकान को भी नही खोलने का आग्रह कर लोगों को घरों में रहकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का निवेदन किया गया। कर्फ्यू 10 अप्रेल समय सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक का रहा, इस दौरान कोई भी व्यक्ति घर से नही निकला। जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की इस अपील में सरपंच संतोष सप्रे, सचिव मोतीचरण कुर्रे, रोजगार सहायक पालन भास्कर एवं ग्राम के बुद्धिजीवी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here