सातवां पहर/लवन-लक्ष्मी कांत साहू
कोरोना महामारी की रोकथाम और जनता एवं कोरोना वारियर्स की सुरक्षा के लिए कसडोल विधानसभा के पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल ने अपने परोपकार फाउंडेशन के द्वारा नगर पंचायत लवन के लिए राशन सामाग्री , मास्क एवं सेफ्टी किट भेजे थे जिसमे 1000 मास्क, 400 पैकेट राशन सामग्री (जिसमें 5 किलो चावल, आधा किलो दाल, आधा किलो नमक और 50 ग्राम हल्दी), 30 सेफ्टी किट, हैंड सेनेटाइजर व डोनेशन ऑन व्हिल्स के तहत राहत सामग्री जरूरतमंदों को वितरित करने की व्यवस्था की गई ।
नगर पंचायत लवन में उक्त राहत सामग्री का समुचित वितरण करते हुए जिला प्रशासन की ओर से संचालित डोनेशन ऑन व्हील्स रथ के प्रभारी टी एस ठाकुर को राशन सामग्री पैकेट , पुलिस चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे को फेस मास्क , हैंड सेनेटाइजर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ नवदीप को हेल्थ किट , फेस मास्क , हेंड सेनेटाइजर आदि आवश्यक सामग्री प्रदाय की गई । इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ अजय राव , भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े , अध्यक्ष नगर पंचायत पलारी यशवर्धन वर्मा , अध्यक्ष नगर पंचायत लवन श्रीमती मीना बार्वे , उपाध्यक्ष नगर पंचायत लवन रामकुमार साहू , मण्डल अध्यक्ष विजय यदु, महामंत्री हेमन्त साहू , संतोष वर्मा , रघुराम वर्मा , गिरधारीलाल वर्मा , रामनाथ यादव , कोषाध्यक्ष हरप्रसाद साहू , बिहारी बार्वे , प्रशांत यादव , अनुपम बाजपेयी , विकास अग्रवाल , मुकेश यादव , लालू यादव, पार्षद गायेश्वर साहू , मनेंद्र जायसवाल , एस कुमार धीवर पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र साहू , चूड़ामणि सिंघम ,पूर्व पार्षद रामकुमार साहू आदि उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here