सातवां पहर/लवन-लक्ष्मीकांत साहू
शासकीय महाविद्यालय लवन में सत्र 2020-21 हेतु बी.ए, बी एस सी बायो एवं गणित तथा बीकॉम प्रथम वर्ष हेतु ऑनलाइन प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। प्रभारी प्राचार्य वाय.आर. महिलाने ने बताया कि पण्डित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया दिनांक 1 अगस्त 2020 से प्रारम्भ की गई है। प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.prsuuniv.in अथवा महाविद्यालय की वेबसाइट govtcollegelawan.in में उपलब्ध लिंक में जा कर अपना पंजीयन कर सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी 12 वीं की अंकसूची के अनुसार ही जानकारी अपलोड करना होगा। यदि अंकसूची में कोई त्रुटि हो तो विद्यार्थी सुधार कर आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा की तैयारी की जा रही
रेगुलर अंतिम वर्ष, अंतिम सेमेस्टर तथा समस्त कक्षाओं के महाविद्यालयीन परीक्षार्थियों के लिए शासन के निर्देशानुसार परीक्षा संपादित कराई जाएगी। जिन परीक्षार्थियों ने गूगल फॉर्म पर जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है वे महाविद्यालय की वेबसाइट में उपस्थित लिंक पर जा कर अनिवार्य रूप से परीक्षा सम्बन्धी जानकारी प्रविष्ट करें। प्राचार्य ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों को किसी सम्बन्ध में सहायता की आवश्यकता हो वे हेल्प डेस्क प्रभारी सहायक प्राध्यापक लोकनाथ ध्रुव मो.नंबर 9424235058 से संपर्क कर सकते हैं।