सातवां पहर/मुंगेली
सरकार की योजनाओ को लेकर युवा कांग्रेस मुंगेली द्वारा ग्राम पंचायत गोइन्द्री, बरछा, कंचनपुर, में महिला समूह एवं युवाओ को रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ने के लिए योजनाओ से अवगत कराया। साथ ही गोइन्द्री के स्कुल में छात्राओं को सरस्वती योजना के तहत सायकल व किताबें वितरण किया गया तथा बरछा के गौठान में पौधा रोपण किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर अध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली, संजीत बनर्जी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली, वशिउल्लाह शेख सभापति जिला पंचायत मुंगेली, अजय साहू उपाध्यक्ष विधानसभा युवा कांग्रेस मुंगेली, विनोद साहू सरपंच पौसरी, दीपक साहू पार्षद पथरिया, खेमू साहू, सचिव IT सेल, अशोक जायसवाल ब्लॉक संयोजक युवा कांग्रेस जरहागांव, सरपंच बरछा सियाराम साहू, उपसरपंच लेखु साहू, शेखर बघेल वरिष्ठ कांग्रेसी.सुखीराम साहू युवा नेता मुंगेली.ग्राम के तानिश कुर्रे युवा नेता, प्रकाश साहू.हरि साहू.अजय साहू.राजेश.राजू निषाद, राजेन्द्र, सुनील. नानू.सूरज.लाला. सुरेन्द्र. सुरेश.प्रेमलाल.तिलोचन.लालजी. त्रष्टि.ज्ञानेंद्र.नरेश.सहित महिलाएं व ग्रामवासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।