सातवां पहर/लवन-लक्ष्मीकांत साहू
ग्राम अहिल्दा के आगे चिचिरदा मोड़ के पास सोमवार को शाम 6 बजे के आसपास ग्राम चिचिरदा निवासी सुरेश पिता जवाहर यादव उम्र 9 वर्ष को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के ठोकर लगने से मौत हो गई चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुरेश यादव खेत गया हुआ था शाम को खेत से वापस अपने घर के लिए आ रहा था वही पीछे से चिचिरदा गांव के ही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल स्प्लेंडर गाड़ी क्र.सी जी 22 एम 6085 में तीन लोग बैठे हुए थे रफ्तार इतनी तेज थी कि सुरेश यादव को जोर से ठोकर लगने से मौके पर ही मौत हो गई वहीं पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है समाचार लिखे जाने तक मोटरसाइकिल चालक की गिरफ्तारी नही हुई थी