सातवां पहर/लवन-लक्ष्मीकांत साहू
लवन-शासकीय महाविद्यालय लवन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों तथा ईको क्लब के सदस्य सहित प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया गया।
प्रभारी प्राचार्य वाय आर महिलाने सहित समस्त प्राध्यापकों एवम् कर्मचारियों द्वारा आम पौधे एवम् ट्री गार्ड लगाए गये।
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि घर में सेवन किए गए आम के बीजों का उपयोग कर महाविद्यालय में नर्सरी तैयार की गई थी जिनसे उपजे पौधों को रोपित किया गया है।गोद ग्राम मुंडा में भी स्वयंसेवकों द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में 25 फलदार पौधे रोपित किए गए थे।
कोविड 19 के कारण अनेक छात्र छात्राओं ने अपने घर, बाड़ी एवम् ग्राम के मैदानों में ही पेड़ लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ श्रीमती मृदुला शुक्ला,लोकनाथ ध्रुव, आर के खांडेकर, भानु राम वर्मा, अक्षय वर्मा, स्वयं सेवक आनंद घृतलहरे, राजा बाबू कुर्रे, रोहित वर्मा, आर्यन वर्मा,उमेश साहू ,मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।